भोपाल
राजधानी में लॉक डाउन खुलने के बाद अब एक बार फिर प्रापर्टी के बाजार में बूम के आसार नजर तो नहीं आए लेकिन अच्छे सौदों की आस में पिछले दो माह में 140 जगहों पर 16 हजार से ज्यादा ऐसी रजिस्ट्रियां हुई जो कलेक्टर गाइडलाइन  से ज्यादा थी। जमीन, फ्लैट, मकान के मामले में अब इन नई  लोकेशन को गाइडलाइन के प्रस्ताव में शामिल किया जा रहा है जहां पर अच्छा रिस्पोंस दिख रहा है।  

शहर में नवंबर और दिसंबर में जिन लोकेशनों पर अच्छी खरीद फरोख्त हुई है उनमें नीलबड़, होशंगाबाद रोड की कॉलोनियां, बागसेवनियां, बावड़ियां कला, कटरा क्षेत्र की कॉलोनियां, नेहरू नगर, कोटरा, एमपी नगर, शिवाजी नगर, जवाहर चौक, अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा, त्रिलंगा, लांबाखेड़ा आदि इलाके हैं।

निगम सीमा में उपभोक्ताओं को रात 12 बजे तक रजिस्ट्री कराने के लिए दो फीसदी स्टाम्प शुल्क में छूट दी गई थी। लेकिन कई लोग इसके बढ़ने के मामले को लेकर असमंजस में रहे। कई लोग इस संबंध में पंजीयन अफसरों और सर्विस प्रोवाइडर्स से संतोषजनक उत्तर नहीं मिला था।

Source : Agency